नावाडीह गांव के पंचम भुईयां के साथ दर्जनों युवाओं ने जेएमएम का दामन थामा

लातेहार: विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम से प्रभावित होकर पंचम भुईयां के नेतृत्व मे दर्जनों युवाओं ने जेएमएम का दामन थामा। ये सभी सदर प्रखंड के इचाक पंचायत के नावाडीह गांव के रहने वाले हैं। जेएमएम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने पार्टी का पट्टा पहनाकर सभी को सम्मानित किया। पार्टी ने शामिल होने के बाद पंचम ने बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला, किसान, युवाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बढ़ते लोकप्रियता को देखते हुए क्षेत्र के युवा तेजी से पार्टी का दामन थाम रहे हैं। शामिल होने वालों में धनेशर भुईयां,बिरजू राम,प्रभु भुईयां,जितेंदर कुमार,नरेश भुईयां,अखिलेश भुईयां,विकाश राम,पिंटू राम,विशाल राम, रंजीत राम आदि शामिल है।
मौके पर प्रमोद पाडेय,विनोद उरांव,अंकित पांडेय,वारिस अंशारी,दिलेशर यादव,रविंदर प्रजापति,सौरव पाठक,नीरज रजक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *