दहेज की बली चढ़ गई मोतिहारी की बेटी, चाकू गोद कर हत्या
मोतिहारीः मोतिहारी की बेटी को दहेज के लिए चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। घटना कुंड़वा चैनपुर के खरूआ गांव की है। मृतका का नाम अमिता बताया जा रहा है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की मेरे दामाद ने निर्मम तरीके से हत्या की है। अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बेटी को चाकू से कई जगह वार किए गए। उसके शरीर पर चाकू से गर्दन, सीना,पेट , दोनों बांह एवं जांघ पर चालू मारी गई है। पूरा बिस्तर खून से लथपथ था। मृतका के पिता रामेश्वर सिंह उर्फ नन्हक सिंह ने कहा कि- अमिता का पति दीपक उससे मायके से पैसा लाने के लिए प्रताड़ित करता था। पैसे नहीं मंगाने पर उसके साथ मारपीट करता था। इसको लेकर एक साल पहले भी पंचायती हुई थी। इसके बाद से मामला शांत चल रहा था। इधर, एक सप्ताह के अंदर फिर से पैसे की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गई थी। इसी बीच रविवार को भी उसके साथ मारपीट हुई थी।

