हमें पूछताछ के लिए ना बुलाओ, बल्कि मुझे गिरफ्तार करो: हेमंत सोरेन
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा- हमें पूछताछ के लिए ना बुलाओ,बल्कि गिरफ्तार करो।
आखिर मैंने कौन सा गुनाह किया, अगर उन्हें लगता है कि मैंने गुनाह किया तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता. आखिर पूछताछ का क्या मतलब क्या है. झामुमो कार्यकर्ताओं को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. गुरुवार को कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उमड़े झामुमो कार्यकर्ताओं को सीएम ने संबोधित करते हुए यह बातें कही।
सीएम ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को दबाया है. इसके लिए ईडी, सीबीआई और केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है. हम डरने वाले नहीं हैं. हेमंत सोरेन को किसी से डरने की जरूर नहीं है. विपक्ष मुझे जेल भेजने की साजिश कर रहा है, लेकिन वह जान लें कि अगर जेल भरो अभियान की शुरुआत झामुमो करेगा, तो कितने लोग बाहर निकलेंगे, उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं होगी.
:

