पूजा के लिए फूल तोड़ने निकले बच्चों को कुत्तों ने दौड़ाया, कुंए में गिरे में तीनों बच्चे, एक की मौत
बेगुसरायः बेगूसराय में सोमवार को एक अजीब घटना घट गई। सावन की दूसरी सोमवारी के लिए फूल तोड़ने निकले तीन बच्चों को अहे सुबह कुत्तों के झुंड ने दौड़ा दिया। जिससे तीनों बच्चे भागने के क्रम में कुंए में गिर गए। इस पर वहां के ग्रामीणो की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गईयह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव की है। । मृतक बच्ची की पहचान नीलम कुमारी के रूप में की गई है। वहीं रीता कुमारी और रामप्रीत कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। तीनों पूजा के लिए फूल तोड़ने घर से निकले थे। जैसे ही वो पहसारा पश्चिमी गांव में पहुंचे, कुत्तों के झुंड ने उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। बच्चे भागने लगे और एक पुराने कुएं में जा गिरे। आस-पास के लोगों की जब नजर पड़ी तो सीढ़ी लगाकर तीनों को बाहर निकाला।

