नहीं पहुंचे साहिबगंज के डीएमओ, मांगा समय ,अब रांची के डीएमओ संजीव कुमार को ईडी ने भेजा नोटिस
रांची। आईएस पूजा सिंघल प्रकरण के मामले में ईडी को भी अनुसंधान में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसकी वजह यह है कि नोटिस के बावजूद साहिबगंज के डीएमओ अभी तक ईडी के कार्यालय में हाजिर नहीं हुए हैं जानकारी के अनुसार उन्होंने ईडी से कुछ और समय की मांग की है वही ईडी ने रांची के डीएमओ संजीव कुमार को नोटिस भेजा है सोमवार को उन्हें ईडी कार्यालय बुलाया गया है जानकारी के अनुसार ईडी रांची के अंगना खदान लीज मामले में डीएमओ संजीव कुमार से पूछताछ करेगी साथ ही अन्य पत्थर खदानों की भी जानकारी हासिल करेगी इधर रविवार को भी आईएएस पूजा सिंगल से ईडी की पूछताछ जारी है ईडी ने पल्स हॉस्पिटल की आमदनी और खर्च का मूल्यांकन शुरू कर दिया है सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि पल्स अस्पताल से सटे मां रामप्यारी हॉस्पिटल का पूरा हिस्सा भी भूईहरी जमीन में है इस मामले में ईडी अपनी जांच का दायरा बढ़ा सकता है।

