डीएम चंद्रशेखर सिंह ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मचारी रितेश को किया निलंबित

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी पटना समेत पूरे जिले में जनहित के कार्यों में गड़बड़ी व लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मियों की अब खैर नहीं!जी हां!पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने जनता के कार्यों में कोताही बरतने वाले अफसरों पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है।शनिवार को डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह द्वारा राजधानी पटना से सटे फतुहा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अंचल के राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। अंचल अधिकारी, फतुहा द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार पिछले 16 जुलाई को कार्यालय में योगदान करने के बाद से लगभग दो महीने से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। उनके द्वारा कार्यालय को किसी भी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गई है।जिलाधिकारी ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व कर्मचारी रितेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जिला स्थापना उप समाहर्ता, पटना को उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया।वहीं मो. साहिद हुसैन, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, फतुहा अंचल जो भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सिटी के कार्यालय में प्रतिनियुक्त हैं,उनको अविलम्ब विरमित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि डीएम के औचक निरीक्षण में
पाया गया कि दाखिल खारिज के 41,897 मामलों में से 38,925 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। निष्पादन का प्रतिशत 92.91 है। जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, फतुहा को दाखिल-खारिज के शेष 2,972 तथा परिमार्जन के 712 लंबित मामलों को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मापीवाद के 29 लंबित मामलों को भी शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।वहीं एलपीसी के 699 प्राप्त मामलों में से 698 निष्पादित हैं। शेष एक मामले को भी नियमानुसार अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा सख्त कार्रवाई से पूरे जिले में अफसरों व लापरवाह कर्मियों में भगदड़ मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *