दिव्यकला मेला का समापन,अंतिम दिन लोगों की उमड़ी भीड़

दिव्यांगजन ने किया 74  करोड़ रूपये का कारोबार 

रांची: रांची के हरमू मैदान में पिछले 29 अगस्त से चल रहे दिव्य कला मेला का रविवार को समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनडीएफडीसी के सीएमडी नवीन शाह उपस्थित हुए। इसके अलावा कई अन्य अतिथि उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथियों ने मेला परिसर में लगाए गए अलग अलग स्टॉल का निरीक्षण किया। दिव्यांग जन दुकान दरों से बातचीत की और यहां पर मिले रिस्पॉन्स के बारे में पूछा। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग जनों को पुरस्कृत किया। बेस्ट डिस्प्ले का अवार्ड वीर सिंह को, बेस्ट इनोवेशन का अवार्ड, हाइएस्ट सेल का अवार्ड मोहम्मद आरिफ तथा बेस्ट वूमेन एंटरप्रन्योर का अवार्ड जुगनू परवीन को दिया गया। 
समापन समारोह में आई झारखंड की वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री सुशीला एक्का ने कहा कि  हमने दिव्यांगजनों की प्रतिभा और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन देखा। उनकी कला, संगीत, और संस्कृति ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया और हमें उनकी क्षमताओं का एहसास कराया है।
मौके पर सीएमडी नवीन शाह ने कहा कि दिव्य कला मेले में 20  राज्यों से आए 75 दिव्यांग उद्यमियों ने लगभग 73 लाख रूपये से अधिक का बिजनेस किया है।18 वें दिव्य कला मेला का आयोजन रांची में हुआ। यहां पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
उन्होंने कहा कि यहां पर लगातार कुछ न कुछ उत्सव हो रहा है। बीते शनिवार को दिव्य शक्ति का आयोजन हुआ। उसमे दिव्यांग जनों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांग जनों की सशक्तिकरण में बल मिलता है। दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक से कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उनके द्वारा उत्पाद शिल्प कला कृतियों को एनडीएफडीसी बाजार उपलब्ध कराता है।
वहीं मेला के समापन पर दुकान दारों ने भी ग्राहकों को भारी छूट देने का काम किया। मेला में आए लोगों ने भी अंतिम दिन जमकर खरीदारी की है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी इंद्रजीत लकड़ा ने भी अपने विचार रखे। मेले के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान एनडीएफडीसी के सहायक महाप्रबन्धक, अरुण कुमार ने बताया कि अगला मेला 19-29  सितंबर, 2024 को विशाखापट्टनम में आयोजित किया जाएगा। इस मेले का आयोजन भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय  द्वारा किया गया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *