जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया बिरहु पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण,दिए निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने खूंटी सदर प्रखंड के बिरहु पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित विलेज हेल्थ, सैनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें पोषण सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, आयरन व फोलिक एसिड की गोलियों के वितरण तथा अन्य पोषण संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लाभुकों को पोषण और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और माता-पिता से बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने की अपील की।
उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में कोई कमी न हो और सभी जरूरतमंद लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचे। साथ ही, VHSND सत्रों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय (CDPO) के संबंधित पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, सहिया दीदी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

