जिला परिषद की बैठक में नदारद रहे जिले के पदाधिकारी
लातेहार : समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी के अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक में सभी जिला परिषद सदस्य, प्रमुख व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। परंतु जिले के पदाधिकारी इस बैठक से नदारद दिखे। जिला परिषद अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला परिषद की बैठक नहीं होने एवं पदाधिकारियों को शामिल नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने इसकी शिकायत लातेहार उपायुक्त पंचायती राज्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर करने की बात कही।सभी जिला परिषद सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जिला परिषद सदस्यों को पदाधिकारियों के द्वारा भेल्यू नहीं दिया जा रहा है। जिला के पदाधिकारी मनमर्जी के बिना कार्य कर रहे हैं। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जिला परिषद की बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा को फोन लगाया गया और पांच मिनट का समय मांगा गया परंतु उप विकास आयुक्त के द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम में व्यस्त हो जाने की बात कहकर फोन काट दिया गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि डीडीसी का बैठक के बारे में जनप्रतिनिधियों को ससमय नोटिस की जानकारी नहीं देना यह प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधियों को अपेक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज है। जनप्रतिनिधि जनता की आवाज की बात को रखने के लिए बैठक में आते हैं। परंतु अधिकारियों के द्वारा बैठक को स्थगित कर देने से जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान का हनन किया गया है। इस बैठक में बरवाडीह जिला परिषद सदस्य संतोषी कुमारी, चंदवा जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, इंगेसिया, संपतिया देवी, रमेश राम, विनोद उरांव, चंचला देवी, बलवंत सिंह, लातेहार प्रमुख परशुराम लोहरा, बारियातू प्रमुख उर्मिला देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

