जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला परिषद की हुई बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

लातेहार:जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी की अध्यक्षता में शुरावर को समाहरणालय सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई।
बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में जिला परिषद सदस्यों के द्वारा उठाऐं गए मामले पर हुई कार्रवाई एवं अनुपालन संबंधित एजेंडा को रखा गया। जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गई एवं जिला परिषद सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामलों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला परिषद सदस्यों के द्वारा बतायी गई समस्याओं पर पदाधिकारी गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में जिला परिषद से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में 15 वीं वित्त आयोग के तहत वर्ष 2022-23 के चयनित योजना के कार्यान्वयन पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा 15 वित्त आयोग के तहत 2023-24 के लिए जिला परिषद विकास योजना की तैयारी पर सदस्यों ने विचार प्रकट किया। बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं, जल आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिषद उपाध्यक्षा अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव समेत सभी जिप सदस्य एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *