जिला परिषद अध्यक्ष ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक

खूंटी: जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की बैठक हुई। इसमें पूर्व की बैठक की कार्यवाही अनुपालन की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित याजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला परिषद, अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार, प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच कड़ी का काम करते हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु जिला परिषद सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण जन प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य एवं कार्य क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए।
मौके पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सह उप विकास आयुक्त, श्याम नारायण राम ने कहा कि प्रंखड एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं के चयन एवं कार्यान्वयन में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन एवं कार्यान्वयन की अपील की।
गत बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा जन प्रतिनिधियों कोे बताया गया कि जिला के सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को दुकान स्थल पर सभी कार्डधारियों की सूची लगाने का निर्देश दिया गया है। बताया गया कि जिला अंतर्गत वैसे जनवितरण प्रणाली विक्रेता जिनके द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज दिया जाता है एवं राशन वितरण से पूर्व बायेमेट्रिक थम लिया जाता है, की सूची उपलब्ध कराया जाय।
शिक्षा विभाग के अनुपालन समीक्षा के दौरान जन प्रतिनधियों की पूर्व की मांग के आलोक में डीडीसी द्वारा बताया गया विभाग द्वारा चिन्हित जिला अंतर्गत जर्जर विद्यालय भवनों को नियमानुसार ध्वस्त करने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है।
जिला कल्याण विभाग द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन में बताया गया कि वितीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति हेतु प्राप्त आवंटन 12,00,000.00 राशि में से 4,33,000.00 राषि खर्च कर 94 लाभुकों, अनुसूचित जाति हेतु प्राप्त आवंटन 1,50,000.00 राशि में से 58,000.00 राशि खर्च कर 10 लाभुकों एवं पिछड़ी जाति हेतु प्राप्त आवंटन 5,00,000.00 राशि में से 4,99,000.00 राशि खर्च कर 87 लाभुकों का लाभ दिया गया है।
विद्युत विभाग द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन में बताया गया कि रनिया प्रखंड के टिंगडीया एवं मुरहू प्रखंड के गनालोया में ट्रांसफारमर लगा दिया गया है। अड़की के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा आवेदित ट्रांसफारमरों की आपूर्ति कर दी गई है। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बताया गया कि अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण कराया गया है। साथ ही तालाब निर्माण हेतु लाभुक समिति का चयन एवं ग्राम सभा करने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पथ निर्माण विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा गत बैठक का कार्यवाही का अनुपालन के संबंध में जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया।
बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी, जिला परिषद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *