ड्राप आउट बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण

गिद्दी: अरुणिमा महिला समिति अरगड्डा प्रक्षेत्र के द्वारा गिद्दी फुटबॉल मैदान स्थित झोपड़पट्टी के ड्राप आउट बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. इस मौके पर सिटीजन फोरम स्कुल के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया गया. सबसे पहले एडवेंचर्स कैम्प में स्काउट्स एन्ड गाइड्स के पुरस्कृत बच्चों द्वारा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुधा एवं उनके सदस्यों को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर स्वागत किया गया. विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के तीन स्वयं सेवकों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.समिति ओर से श्रीमती पल्लवी सिन्हा, गीता सिंह,भावना कुमार, रश्मि कुमार, पम्मी कुमार, शालिनी सिंह, लता दत्ता उपस्थित हुई.जबकि गिद्दी की तीन स्वयं सेवक सिया गुप्ता, पूजा कुमारी एवं राबिया को भी सम्मानित करने बातें कही गयीं.स्काउट्स एन्ड गाइड्स की मोहन,अमन,पिंकी सिंह हर्पीत और लवली को बधाई दी गयी.अरुणिमा महिला समिति की सुधा सिंह एवं उनके सदस्यों द्वारा ड्राप आउट बच्चों को गोद लिया गया.उनके द्वारा गोद लिए गए बच्चों को हर संभव सहायता करने बात कही गयीं.इस मौके पर शिक्षिका नीलिमा मित्रा, रूबी लाल, पूनम मिश्रा, सिया गुप्ता,सीमा देवी एवं सुनीता,अरविंद कुमार, नदीम मदन सिंह एवं अशोक कुमार मौजूद थें. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य उदय शंकर भट्टाचार्य द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *