गौतम बुद्ध बीएड कालेज में शिक्षण सामग्री का वितरण
हजारीबाग : गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग की ओर से श्री कृष्ण आरक्षी उच्च विद्यालय, हजारीबाग में पौधारोपण एवं शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। साथ ही महापुरूषों के चित्रों को भी विद्यालय में भेंट स्वरूप दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य, अश्विनी कुमार झा ने गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को धन्यवाद दिया एवं कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का प्रयास कर रहा है। इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते वैश्वीकरण के दौर में जंगल सिमटता जा रहा है जिसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इससे बचने के लिए सभी लोगों को पौधारोपण में अपनी सहभागिता देना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. अरविन्द कुमार यादव ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, साथ ही उन्होंने नारा दिया ‘‘पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया’’। पौधारोपण को पुण्य कार्य कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी को सिर्फ पौधारोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, इन पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। बच्चों को पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।