विधानसभा में खतियान मुद्दे पर चर्चा, झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा- मुख्यमंत्री के बयान से आहत हूं…
रांची : झारखण्ड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को एकबार फिर खतियान के मुद्दे पर चर्चा हुई.झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि 1932 के आधार पर नियोजन नीति नहीं बनाने से राज्य के लोग बेकार हो जायेंगे. खासकर युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान से मैं काफी आहत हूँ. यदि झारखण्ड में 1932 के आधार पर नियोजन नीति और स्थानीय नीति नहीं बनाई जाती है तो हम जैसे विधायकों का सदन में रहना बेकार है.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था कि राज्य में 1932 का खतियान लागू नहीं हो सकता है. अगर इस आधार पर बनाया जाएगा तो कोर्ट इसे खत्म कर देगा.

