पूजा अर्चना के साथ निर्देशक गुड्डू जान ने अपनी दो फ़िल्म राज – नंदिनी और बकरा का प्री प्रोडक्शन किया शुरू।
कलकत्ता : झॉलीवुड टीवी के बैनर तले बनने जा रहीं नागपुरी फिल्म राज नंदिनी और बकरा का प्री प्रोडक्शन शुरू हुआ।जिसका शुभारंभ फिल्म निर्देशक गुड्डू जान ने अपने कलकत्ता स्तिथ कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ की।ईश्वर के आशीर्वाद के साथ इन दोनों फिल्मों का शुभारंभ हो चुका हैं।जिसका मुहूर्त मार्च में होना तय हैं।पहले फिल्म बकरा बनेगी तत्पश्चात राजनंदिनी का निर्माण किया जाएगा।निर्देशक गुड्डू जान ने बताया कि प्री प्रोडक्शन के बाद मार्च में इन दोनों फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू करेंगी।दोनों फिल्में साथ में शूटिंग की जाएगी तथा दोनों की स्टोरी आधुनिक आज के समय को देखते हुए देशी अंदाज में बनाई जाएगी।जो दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।यह दोनों फ़िल्म नागपुरी भाषा मे बनाई जाएगी।गुड्डू जान कलकत्ता में रहने के बावजूद हमेशा झॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे मे कुछ न कुछ करते व सोचते रहते है।फिलहाल गुड्डू जान का यूट्यूब चैनल झॉलीवुड टीवी में एक से बढ़कर एक शानदार जबरदस्त मनोरंजक म्यूजिक वीडियो हैं।जो झॉलीवुड को एक अलग पहचान दिलाता हैं।दर्शकों को रिलीज म्यूजिक वीडियो काफी पसंद भी किए जा रहें हैं।यह दोनों फ़िल्म भी झॉलीवुड टीवी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही हैं।जिसके डायरेक्टर गुड्डू जान व निर्माता विजय जुमनानी,फिल्म पीआरओ युधिष्ठिर महतो है।जल्दी ही गुड्डू जान इन फिल्मों से झॉलीवुड में कुछ बड़ा और बढ़िया करने की कोशिश में हैं।जो झॉलीवुड को एक अलग ऊंचाइयों पर ले जायेगी।

