लातेहार में ध्रुव तारा होटल का हुआ उद्घाटन
लातेहार: शहर के बस स्टैंड स्थित आर्शीवाद काम्प्लेक्स में सोमवार को ध्रुव तारा होटल का उद्घाटन किया गया। होटल के संचालक राणा प्रताप ने कहा कि शहर में इस तरह के होटल का खुलना विकास का परिचायक है। उन्होंने कहा कि होटल को काफी स्वच्छ व सुंदर बनाया गया है। ताकि लोग परिवार के साथ आकर भोजन का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे होटल में नवरात्र को लेकर बिना लसुन प्याज के साथ शुद्ध शाकाहारी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि होटल में नवरात्र व छठ पूजा खत्म होने के बाद शाकाहारी व मांसाहारी दोनों रखा गया है। बाहर के कारीगरों के द्वारा खाना बनाया जा रहा है। ताकि यहां के लोगों को टेस्टी व्यंजन मिल सकें। इस मौके पर राजू कुमार, अक्षय कुमार, मंटू कुमार, डा. सुरेंद्र सिंह,डा. विशाल शर्मा, मंजर हुसैन, वेद प्रकाश, बीरेंद्र प्रसाद, सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

