पांच भैंसें एक साथ मरी तो उजड़ गई देवराज यादव की दुनिया

गणादेश ब्यूरो
गया: मामला बिहार के गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र ईमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत दुबहल के बड़का करासन गांव का है। देवराज यादव की अचानक पाँच मवेशियों की मौत हो गई। जिससे आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने बताया की संध्या 6 बजे पांच भैंस हमारी बथान में बैठी थी। सुदामा नामक घास खाया। जिसके कुछ ही देर के बाद पांचों भैंसों की अचानक मौत हो गई। मवेशी की मौत का कारण सुदामा घास खाने से बताया जा रहा है। 
स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि अजित कुमार ने बताया कि ये घास जानवर के खाने के लिए ही उगाई जाती है। लेकिन जब इस घास का पटवन नहीं किया जाता है तो घास जहरीली हो जाती है। जिसे खाने से जानवर की मृत्यु हो सकती है। जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सक भी जाँच के लिए घटनास्थल पर पहुंचेंगे। पीड़ित देवराज यादव बताते हैं कि एक भैंस दूध देती थी। दो बच्चे थे और दो गाभिन भैंसें थी। उनके जीने का सहारा यही पांचों मवेशी ही थे। मवेशियों की मृत्यु के बाद उन्हें और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पास एक बीघा भूमि थी उसे भी रेहन रख कर घर बनाने के लिए इंट खरीद लिया है। बहरहाल स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुआवजा दिलवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजदेव राम समेत सरपंच पति लेखा पासवान, समाजसेवी शानदार खान, कमाल खान, फरहान खान, आमिर खान, पूर्व मुखिया चंद्रदेव यादव,बिरेन्द्र यादव, छोटू यादव, राजेश प्रजापत,बसंत प्रसाद आदि ने पीड़ित को तत्काल आर्थिक सहायता करते हुए,मुआवजा दिलाने के लिए ज़िलाधिकारी से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *