विधानसभा की लोक लेखा समिति की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
खूंटी: झारखण्ड विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को स्थानीय परिसदन सभागार में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों साथ बैठक हुई। वहीं डीसी लोकेश मिश्रा ने सभापति को बुके देकर स्वागत किया।
बैठक में मुख्य रूप से वन विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, नगर पंचायत, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गई। वन विभाग की समीक्षा करते हुए पूर्व कंडिका में दर्ज किए गए मामलों के अनुसार वर्ष 2004-5 के पौधारोपण से जुड़े लंबित मामले पर जानकारी वन प्रमंडल पदाधिकारी से ली गई। बैठक में फूदी पंचायत के सिलदा गांव में सड़क निर्माण कराने को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बन रहे जल मीनार एवं जलापूर्ति हेतु बिछाए जा रहे पाइपलाइन कार्य में हाउसहोल्ड कनेक्शन की भी जानकारी ली गई। श्री मुंडा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न योजनाओं के तहत जिला वासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कल्याण विभाग के तहत कराए जा रहे सरना एवं मसना घेराबंदी कार्य की भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में बन रहे 28 नए उप स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली गई,
इस बैठक में मुख्य रूप से सदस्य आलोक कुमार, सुखराम उरांव, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।