विकास ही है हमारी सरकार की भाषा और परिभाषा : शिल्पी नेहा तिर्की

रांची :. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि विकास ही झारखण्ड की हेमंत सरकार की भाषा और परिभाषा है और इससे इंडिया गठबंधन सरकार ने कभी भी समझौता नहीं किया.
आज अपने विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखण्ड में मांडर विधायक श्रीमती तिर्की ने विविध योजनाओं एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय में 2 कमरे और पेवर ब्लॉक के शिलान्यास, लापुंग इंटरमीडिएट कॉलेज में पेवर ब्लॉक के शिलान्यास, लापुंग के पी.डब्लू. रोड से अवधेश के घर तक और ग्राम डाड़ी में पीसीसी पथ का शिलान्यास के साथ ही दोलैचा पंचायत लोधमा से बनटोली तक और सकरपुर से बेलटोली तक उन्होंने पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. श्रीमती तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी निर्माण कार्य अपनी नियत अवधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे.
इन सभी कार्यक्रमों में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला,सुदामा माहली,जन्मजय पाठक,दुबराज,चरकू भगत,दुर्गा पाइक,संतोष तिर्की,जितेंद्र उरांव एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।।।के एवं कार्यकर्त्ताओं के साथ ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *