सभी वरीय पदाधिकारियों को उपायुक्त का निर्देश, कहा- जन शिकायतों को प्राथमिकता दे

रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों से क्रमवार जानकारी लेते हुए उनसे फायर सेफ्टी, साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय की साफ-सफाई, लिफ्ट एवं अन्य सम्बंधित मामलों की जानकारी लेते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों को अपने हाथों से आईकार्ड देते हुए उन्हें विशेष रूप से कहा की जन शिकायतों को प्राथमिकता दे। सभी अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मी समाहरणालय में आईकार्ड लगा कर आए। सभी अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मी कार्यालय समय पर पहुचें, सभी को समय का पालन करना अतिआवश्यक है।
उपायुक्त ने बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी अपने दिए गए उत्तरदायित्व का पालन अच्छे से करें सभी कार्यों का निष्पादन सही समय से करें। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारी/पदाधिकारी को विशेष से रूप से कहा की लोगों के समस्या का निदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी हालत में कोताही नही बरतें, लोगों की जिला प्रशासन से बहुत सारी अपेक्षा एवं उम्मीदें है। उन पर खरा उतरना हम सब की जिम्मेदारी है।
योग्य लाभुकों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। ताकि योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सकें। जमीनी स्तर से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उतारना सब सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *