जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ दें सरकारी योजनाओं का लाभ:उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
   समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने छात्रवृति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी समेत अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अब तक हुए मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय, छात्रावास की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया। साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी को बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान, सरना/ मसना एवं जाहेरस्थान घेराबंदी, बिरसा आवास समेत सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं लंबित योजनाओं को आगामी 15 फरवरी तक पूर्ण करवाने को लेकर आइटीडीए निदेशक को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त के द्वारा आइटीडीए से संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं सभी योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभूको को मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग एवं आईटीडीए से संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें, ताकि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों का जीवन स्तर बेहतर हो सकें।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में अंचलवार वनाधिकार पट्टा वितरण, वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनुमंडल स्तर पर लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों से संबंधित प्रगति की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।
आगे उन्होंने कहा कि निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने आईटीडीए निदेशक एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करते हुए लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में आइटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री कमलेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी , कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *