उपायुक्त ने की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता, रांची पूर्वी एवं पश्चिमी प्रमंडल के स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 की समीक्षा की गई।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव के साथ कार्यपालक अभियंता रांची पूर्वी, कार्यपालक अभियंता, रांची पश्चिमी एवं सभी प्रखंड के सहायक अभियंता/ कनीय अभियंता मौजूद थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची जिले में मॉडल विलेज की संख्या बढ़ाने, सभी पंचायत में प्लास्टिक पृथक्करण शेड निर्माण करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित क्षेत्र में जर्जर हो चुके भवनों को चिन्हित कर एनओसी प्राप्त करते हुए प्लास्टिक पृथक्करण शेड का निर्माण सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा सभी पंचायत में कचरा उठाने वाली गाड़ी का जल्द से जल्द उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में एक टीम का निर्माण कर ODF हो चुके गांवों का वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड के बीडीओ के सहयोग से प्रत्येक पंचायत में 15वीं वित्त आयोग मद से इनसिनेरेटर का निर्माण सुनिश्चित करें।