अड़की में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त,सभी स्टॉल का किया निरीक्षण

खूंटी: जिले के अन्य पंचायत सहित अड़की प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सरगेया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा पहुंचे। उन्होेंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। संबंधित स्टाॅल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई। साथ ही प्राप्त आवेदनों के आलोक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया कि आवेदकों की समस्याओं एवं षिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वंचितों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निमित जिले के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत शिविर का आयोजन का किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से संचालित योजनाओं के प्रति जागरुक होकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी शिविर में आकर अपनी शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, यथासंभव ऑन दी स्पाॅट निराकरण किया जाएगा। उपायुक्त ने झारखंड सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अबुआ आवास योजना की चर्चा करते हुए ग्रामीण से इस योजना से लाभ प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए संबंधित आवश्यक कागजातों के साथ शिविर में आकर आवेदन जमा करें। सभी योग्य पात्रों को सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के दौरान उपायुक्त द्वारा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत अलग-अलग वर्ग कक्षा की पांच छात्राओं के बीच सांकेतिक रुप से लाभ का वितरण किया गया। उक्त योजना से लाभ प्राप्त करने वाली छात्राएं काफी प्रसन्न थीं। उन्होंने झारखंड सरकार के प्रति अभार जताते हुए कहा कि उक्त राषि से आगे की पढ़ाई- लिखाई जारी रखने में काफी मदद मिलेगी। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना के तहत 15 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर स्वीकृति पत्र दिया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा आंगरबाड़ी के लगभग 100 बच्चे-बच्चियों के मध्य दो-दो स्वेटर बांटे गये।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद, मरेगा, अबुआ आवास योजना, आधार कार्ड सुधार एवं पंजीयन आदि योजनाओं से संबंधित लगाये गयो थे। उक्त स्टाॅलों पर ग्रामीणों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। आन दी स्पाॅट संबंधित विभाग द्वारा आवेदनों का यथासंभव निष्पादन करने का प्रयास किया गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी और योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ लेने की अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *