अंचल कार्यालय कर्रा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, लंबित मामलों के ससमय निष्पादन के निर्देश

खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को अंचल कार्यालय कर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, उनके कार्यों की प्रगति, भूमि जमाबंदी, दाखिल खारिज, सर्टिफिकेट से जुड़े मामलों के निष्पादन एवं अंचल से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा अंचल में लंबित मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुगम और पारदर्शी सेवाएँ प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने हल्कावार समीक्षा करते हुए लंबित दाखिल खारिज के मामले, जाति, आवासीय एवं आय सर्टिफिकेट से संबंधित मामले एवं अन्य मामलों का निष्पादन निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी दाखिल खारिज या सर्टिफिकेट से सम्बंधित आवेदन को बिना किसी कारण लंबित न रखे, प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय पर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। यदि आवेदकों के पर्याप्त दस्तावेज नही है, तो आवश्यक रूप से रिमार्क्स (कारण) लिखते हुए निर्णय लें। किसी भी परिस्थिति में बिना कारण बताए मामलों को रिजेक्ट न करें।
आम जनता को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर उपायुक्त ने जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, डीसीएलआर अरविंद ओझा, अंचल अधिकारी श्रीमती वंदना भारती एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *