उपायुक्त ने अपने अनुभव साझा कर युवाओं को किया प्रेरित

खूंटी: जिले में शिक्षित युवा को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से स्मृति क्लासेज का उद्घाटन उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने किया। स्मृति क्लासेज के माध्यम से कुल 100 विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा यथा एस.एस.सी. सीजीएल, रेलवे, बैकिंग, एसआई की तैयारी कर रहे छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी।
इसमें वैसे छात्र जो आर्थिक तंगी के कारण किसी कोचिंग संस्था से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि ये आगे चलकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अपने अनुभवों को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य के प्राप्ति की। उन्होंने कहा कि यदि निश्चय करें तो हर मुश्किल आसान है। हमें प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी निरंतर करनी हैं। इससे हमारे उज्ज्वल भविष्य का पथ प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। हमें एकाग्रता के साथ समय प्रबंधन के साथ अपनी तैयारी करनी है। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कुछ मुख्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारियां साझा की।
उपायुक्त द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट एवं बैग देकर नियमित रूप से कोचिंग आने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कोचिंग के माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों को उनके बेहतर एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी गई। उद्घाटन कार्यक्रम में श्याम नारायण राम, उप विकास आयुक्त, अपरूमा पाल चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, ज्योत्ति कुमारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नलिनी रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ब्रजेश, जिला फेलो एवं स्मृति क्लासेस के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *