उपायुक्त ने अंचल कार्यालयों का किया निरीक्षण
खूंटी: नागरिकों को सुगम और पारदर्शी सेवाएँ प्रदान कराने के उद्देश्य से उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा अंचल कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले दिनों कर्रा अंचल कार्यालय में गहन निरीक्षण के पश्चात आज उपायुक्त द्वारा अंचल कार्यालय खूँटी का निरीक्षण किया गया। दो घंटे से अधिक चले इस निरीक्षण में उपायुक्त द्वारा अंचल कार्यालय में संचालित कार्यो का गहन समीक्षा किया गया।
उपायुक्त ने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, उनके कार्यों की प्रगति, भूमि जमाबंदी, दाखिल खारिज, सर्टिफिकेट से जुड़े मामलों के निष्पादन एवं अंचल से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। साथ हीं अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों से परिचय लेते हुए उनके कार्यों की जानकारी लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा अंचल में उत्तरदायित्व पूर्ण एवं ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करें। लंबित मामलों का भी त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निपटारा करें। नागरिकों को सुगम और पारदर्शी सेवाएँ प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने हल्कावार समीक्षा करते हुए लंबित दाखिल खारिज के मामले, जाति, आवासीय एवं आय सर्टिफिकेट से संबंधित मामले एवं अन्य मामलों का निष्पादन निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी दाखिल खारिज या सर्टिफिकेट से सम्बंधित आवेदन को बिना किसी कारण लंबित न रखे, प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय पर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। यदि आवेदकों के पर्याप्त दस्तावेज नही है, तो आवश्यक रूप से रिमार्क्स (कारण) लिखते हुए निर्णय लें। किसी भी परिस्थिति में बिना कारण बताए मामलों को रिजेक्ट न करें।
उपायुक्त ने आम जनता को बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करें। निरीक्षण के दौरान , अपर समाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा,अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी, अंचल अधिकारी श्री एस पी आर्या एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

