लोक सभा चुनाव की तैयारियों को ले उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक

खूंटी: लोकसभा चुनाव तिथि की घोषणा होने में भले अभी विलंब है, लेकिन लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन की समीक्षा जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को डीसी लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में हेली ड्रापिंग, रुट प्लान मैपिंग, बुथों का रिलोकेशन, शैडो एरिया, कलस्टर निर्धारण, काॅमनिकेशन प्लान, माॅडल बुथ, संवेदनशील व अतिसंवेदनशीलत बुथ, सुरक्षा, ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड पदाधिकारी को प्रखंड क्षेत्र के सभी बुथों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बुथों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी  चाहिए।  निर्देश दिया गया कि आवश्यक होने पर बुथों के भवन परिसर की मरम्मत कराई जानी चाहिए। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शैडो एरिया की समीक्षा के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबधित अधिकारी से संपर्क कर समस्या का निराकरण करने की दिशा में आवश्यक पहल करें।
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का सुपर चेकिंग के दौरान इस बात का विशेष घ्यान रखा जाना चाहिए कि कोई भी योग्य मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित ना हो सके। उन्होंने ईवीएम/वीवीपैट का विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे प्रदर्शन की चर्चा करते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, एसडीपीओ, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *