उपायुक्त ने की पथ निर्माण से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक,दिए निर्देश
त्वरित गति से करें सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य: उपायुक्त
लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को पथ निर्माण से संबंधित आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।
बैठक में सर्वप्रथम पथ प्रमण्डल, लोहरदगा की जिला में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें भण्डरा-सेन्हा पथ (23 किमी), शंख-चतरा (लुकैया) पथ 21.36 किमी, आरसीपीएलडब्ल्यूई योजना अंतर्गत करांजी मोड़ से चट्टी वाया नरकोपी रेलवे स्टेशन पथ का पुनर्निर्माण कार्य, एलडब्ल्यूई योजना अंतर्गत लोहरदगा-किस्को मोड़ से रिचुघुटा पथ के 0 से 31.50 किमी तक दो लेन पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का अवशेष कार्य और चट्टी से कुडू तथा कैरो नया टोली से जिंगी मोड़ पथ के 0 से 36.535 किमी तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की समीक्षा की गई और पूर्ण करने हेतु निदेश दिये गये।
राष्ट्रीय उच्च पथ को रांची को कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण में नाली निर्माण में नालियों की मोटाई बढ़ाने, बक्सीडीपा में होटल रेड रॉक के पास जल जमाव को ठीक करने हेतु आवश्यक निदेश दिये गये। साथ ही, मिशन अमृत सरोवर अंतर्गत पांच नये तालाब निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया।
नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी को बड़ा तालाब लोहरदगा के चारों ओर तट पथ निर्माण, उसमें लैंप पोस्ट लगाये जाने, तालाब के किनारे प्रस्तावित पार्क में बांस का दो तल्ला गजीबो का निर्माण कराने, गजीबो के ग्राउंड फ्लोर में कैफेटेरिया और उपरी तल्ले पर लेक व्यू प्वाइंट का निर्माण कराने का निदेश दिया गया। बैठक में गोपनीय शाखा प्रभारी नारायण राम, पथ प्रमण्डल लोहरदगा के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र कुमार, विशेष प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता अभय कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

