उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना..
लातेहार:विधान सभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा आज समाहरणालय परिसर से दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।*
झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित 74 लातेहार एवं 73 मनिका क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर 2024 को मतदान किया जाएगा। यह जागरूकता रथ लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में रोस्टर अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी।जिले अंतर्गत मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर आईटीडीए निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांस जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अलका हेंब्रम, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रश्मि लकड़ा आदि उपस्थित थे।