उपायुक्त ने कल्याण गुरुकुल अंतर्राष्ट्रीय बैच के चयनित छात्रों को रोजगार संबंधित नियुक्ति पत्र किया वितरण
उपायुक्त: खूंटी लोकेश मिश्रा ने कल्याण गुरुकुल, खूंटी के अंतर्राष्ट्रीय बैच के चयनित छात्रों को रोजगार संबंधित नियुक्ति पत्र वितरण किया। “झारखंड सरकार के कल्याण विभाग” की एसपीवी के तौर पर कार्य कर रही “प्रेझा फाउंडेशन” के द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल, खूंटी में “स्टील बार बेन्डर”ट्रैड में अन्तराष्ट्रिय स्तर के 2 माह के सफल प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को उपायुक्त द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उपायुक्त ने छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रेझा फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि सभी छात्रों की नियुक्ति दुबई स्थित रेडीफिक्स मीडिल ईस्ट एलएलसी में हुआ है। सभी प्रशिक्षु 18 नवंबर को दुबई-अबूधाबी के लिए प्रस्थान करेंगे ।
प्रेझा फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि पैन आईआईटी एलुमनी फाउंडेशन, झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की एसपीवी के रूप में 28 कल्याण गुरुकुल, 08 नर्सिंग कौशल कॉलेज तथा 01 आई.टी.आई. कौशल कॉलेज का संचालन करती है। बताया गया कि झारखंड राज्य के अंतर्गत युवक तथा युवतियों को कौशल विकास के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने एवं उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में मजबूती प्रदाने हेतु लगातार यह पहल की जा रही है। बताया गया कि झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाती /पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों को रोजगार के दृष्टिकोण से कल्याण गुरुकुल परियोजना में अनेक संभावनायें हैं।

