दुर्गा पूजा पर्व के दौरान छोटे-छोटे विवादों में नहीं पड़े: उपायुक्त

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार ने शुक्रवार को सर्वधर्म सदभावना के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो इसको लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की।
उपायुक्त ने बैठक में आए सभी शांति समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन का सहयोग आप सभी शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षित है। सभी की सहभागिता इस पर्व को और भी बड़ा और भव्य बनाएगा।
उपायुक्त ने कहा की सर्वधर्म सदभावना के साथ दुर्गा पूजा सम्पन्न हो इसमें सभी धर्मो की सहभागिता जरुरी अतिमहत्वपूर्ण है। सभी धर्म के लोग एकजुटता का परिचय दे ताकि सभी के सहयोग और सदभावना और भाई-चारे के समागम के साथ दुर्गा पूजा संपन्न हो।
उपायुक्त ने सभी आए हुए शांति समिति के सदस्यों से कहा की छोटे-छोटे विवादों में कोई नहीं पड़े छोटे विवाद होने पर इसे तुरंत समाप्त करने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा। किसी प्रकार का विवाद होने पर जिला प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दे। ताकि क़ानून का पालन कराया जा सकें।
उपायुक्त ने बैठक में विशेष रूप से कहा की हमेशा जिला में बड़े आयोजनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जान बुझ कर सोशल मिडिया में ऐसी खबरें प्रसारित की जाती है, जिससे शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे भी उपायुक्त रांची ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की सोशल मिडिया का प्रयोग सावधानी से करें। कोई भी संदेश जिससे तनाव उत्पन्न हो ऐसी खबरें सोशल मिडिया में प्रसारित नही करें। ऐसा करने वालों पर जिला प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन 24 घंटे ऐसी घटना पर नज़र बनाए हुए है।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक में आए सभी शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा की रांची शहर के पूजा पंडालों में श्रमदान करके साफ-सफाई में अपनी सहभागिता दिखाए।
शांति समिति की बैठक में आए सभी शांति समिति के सदस्यों ने एक स्वर में कहा की माँ दुर्गा पूजा आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ सम्पन्न होगा। इसके लिए हम हमेशा तैयार है। हमारे लोग भी पूजा पंडालों में सहयोग और अन्य सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। जिसपर उपायुक्त रांची ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की आप सभी का सहयोग हमेशा से जिला प्रशासन को मिलता रहा हैं, आप सभी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन में भी आपसभी की सहभागिता जरुरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *