उपायुक्त ने की अमृत सरोवर योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक

लातेहार: मिशन अमृत सरोवर के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मिशन अमृत सरोवर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमृत सरोवर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अमृत सरोवर योजना के तहत जिला में 75 तालाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार / निर्माण कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ताकि भूमिगत जलस्तर बढ़ाया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला में लक्ष्य के विरुद्ध जल्द से जल्द सभी विभागों के अधिकारी अपने अपने विभागों के तालाबों के जीर्णोद्धार के टारगेट पूरा करना सुनिश्चित करें।*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मिशन अमृत सरोवर के तहत कार्य जल्द पूरा हो इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि कार्यों को गंभीरता से लिया जाए। बैठक में उपायुक्त द्वारा प्रखंड वार मिशन अमृत सरोवर के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। वही उन्होंने जल्द से जल्द अन्य तालाबों के निर्माण व जीर्णोद्धार के संबंध में आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए।*
इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को मनरेगा, 15वें वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में अमृत सरोवर कार्यक्रम में शामिल तालाबों पर निर्माण का कार्य बरसात के मौसम से पहले पूरा हो जाना चाहिए। साथ ही सभी सरोवर का डाटा पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट होना चाहिए।
*आगे उन्होने कहा कि जिन तालाबों का कार्य पूरा हो चुका है उनका वे स्वयं अगली समीक्षा बैठक से पहले निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री शेखर कुमार, एनडीसी श्री बंधन लांग, जिला योजना पदाधिकारी श्री संतोष भगत, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, संबंधित कनीय अभियंता व प्रखंड कार्यक्रम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *