डिप्टी सीएम व प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की समीक्षात्मक बैठक
भोजपुर(आरा) बिहार के डिप्टी सीएम व भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को प्रभारी मंत्री बनने के बाद आरा पहुंचे।जहां उन्होंने भोजपुर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उक्त समारोह में जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। भोजपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आरा पहुंचने पर जहां कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं उन्होंने स्वामी सहजानंद सरस्वती लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,बाबू कुंवर सिंह समेत कई महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं वीर कुंवर सिंह पार्क में पौधारोपण भी किया।गौरतलब हो कि उपमुख्यमंत्री ने जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में भोजपुर के चौमुखी विकास से जुड़े मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समीक्षा की। वहीं बैठक के बाद बातचीत के क्रम में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी जिले के विभागों की समीक्षा की है।कई विभाग में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की गति रफ्तार में है। वहीं कई विभागों में गति धीमी है। जिसको तेज करने का उन्होंने निर्देश दिया है। साथ ही अपराध नियंत्रण व जिले के अन्य जरूरतमंद लोगों को सरकार की हर योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया।डिप्टी सीएम ने जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभाग के अधिकारियों को उन्होंने हौसला आफजाई किया।वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी को फटकार भी लगाई।भोजपुर जिले में बाढ़ की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बाढ़ को लेकर पूरी तरह तैयार रहने व बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान आरा शहर में जल जमाव से मुक्ति दिलाने समेत ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ साथ बिजली की कटौती से लोगों को जल्द निजात दिलाने का निर्देश दिया।समीक्षात्मक बैठक में उपमुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद, विधान परिषद राधाचरण सेठ,बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन,आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, डीएम राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी विभाग के आला अफसर मौजूद थे।

