प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने प्रमाण पत्र वितरित किया
रांची: मुरहु प्रखण्ड के पेरका गांव में लीड्स संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरहू प्रखंड उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
मौके पर प्रखंड उप प्रमुख ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद युवा घर में नहीं बैठे। ट्रेनिंग प्राप्त लड़के लड़कियों को काम के अनुसार सर्टिफिकेट दिया गया है।उन्होंने कहा कि आप अपने गांव में युवक युवतियों को प्रशिक्षण दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाए।
साथ ही लीड्स संस्था से कहा कि सिलाई के लिए उपायुक्त से मिलकर युवतियों को सिलाई का काम भी इन्हें दिलाए।
लीड्स संस्था के सदस्य ने कहा कि सिमडेगा जिले के ठेठइडंगर और खूंटी जिलां के मुरहु पंचायत से बच्चों और बच्चियों को प्रशिक्षण दिया गया था। लड़कियों ने सिलाई और ब्यूटीशियन का कोर्स किया। जबकि लड़कों ने प्लम्बर , एलईडी बल्ब बनाने का काम सीखा। साथ ही इलेक्ट्रिशियन का काम सीखा ।
लड़के और लड़कियों में अभिरुचि दिखी। इस अवसर पर मुरहु प्रमुख एलिस ओड़िया , उप प्रमुख अरुण साबू, प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी सुलेमान मुंदरी , मुरहु पंचायत की मुखिया ज्योति दोदराय उपस्थित थीं।

