लातेहार में स्टूडेंट के बीच घटिया साइकिल का वितरण,जांच की मांग
लातेहार: राज्य सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण योजना में वितरित साइकिल की गुणवत्ता पर सवाल शुरू होने लगा है। जिले के प्रखंडों में छात्र छात्रों के बीच वितरित साइकिल गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से स्टूडेंट में असंतोष की भावना है। वेंडर के द्वारा गुणवत्तापूर्ण साइकिल वितरण नहीं करने से छात्रों को पांच सौ से 600 तक खर्च करना पड़ रहा है। अधिकांश साइकिलों के पहिए खराब है, कुछ की चेन गिर गई और कुछ में सीट भी ठीक से नहीं लग रही थी, जिस कारण छात्रों और उनके परिवारों को इन साइकिलों को ठीक करने के लिए बाजार मैकेनिक के पास जाना पड़ रहा है जहां उन्हें अतिरिक्त रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं छात्रों ने कहा कि साइकिल मिलने से स्कूल जाना आना आसान हो जाता। लेकिन इस घटिया साइकिल मिलने के बाद और भी मुश्किलें बढ़ गई है। घर से स्कूल के लिए निकलते हैं तो बीच रास्ते में चैन ब्रेक शू सीट का खुलकर गिरने लगता है। नई साइकिल में घंटी, स्टैंड, कैरियर, ताला सहित अन्य सामान नहीं दिया गया है। साइकिल के नाम पर खाना पूर्ति किया गया। अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और लातेहार डीसी गरिमा सिंह से साइकिल वितरण में गुणवत्ता जांच की मांग की है।

