1984 सिख नरसंहार में बोकारो में मारे गए सिखों के केस लड़ेगी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी: जगदीप सिंह काहलों

दिल्ली कमेटी प्रतिनिधिमंडल का बोकारो में गर्मजोशी से स्वागत किया गया
नई दिल्ली, 31 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने निर्णय लिया है कि वह 1984 में बोकार में मारे गए 100 से ज्यादा सिखों के केसों की पैरवी करेगी तथा मारे गए सिखों के परिवारों को इन्साफ दिलाया जाएगा।
दिल्ली कमेटी के महासचिव स. जगदीप सिंह काहलों की अध्यक्षता में दिल्ली कमेटी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड के बोकारो शहर पहुंचा जहां उन्होंने मारे गए सिखों के परिवारों से मुलाकात की और उनसे दस्तावेज प्राप्त किए ताकि अदालत में मुकद्दमे लड़े जा सकें। इस प्रतिनिधिमंडल का बोकारो में सिखों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा बोकारो के गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित भी किया गया।
स. काहलों ने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार में 100 से अधिक सिख बोकारो शहर में मारे गए थे। कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और जिन मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गइ उनमें कार्रवाही रोक दी गई जिसके चलते 100 सिखों की हत्या के आरोप में एक भी आरोपी जेल नहीं गया।
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अब हम इन मारे गए सिखों की पैरवी स्वयं करेंगे और इसके लिए दिल्ली कमेटी के वकील यह केस लड़ेंगे, कमेटी का लीगल सेल सभी केसों पर स्वयं नज़र रखेगा। कानपुर सिख कत्लेआम की तरह ही बोकारो में सिख परिवारांे को 38 वर्षों के बाद भी इन्साफ नहीं मिला। दिल्ली कमेटी ने कानपुर में सिख नरसंहार के केसों की पैरवी की और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा विशेष जांच टीम यानि एस.आई.टी गठित की गई। जिसके चलते 38 वर्षों के बाद कानपुर सिख नरसंहार के केसों में 25 दोषियों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले दिल्ली के सिख नरसंहार केस की पैरवी दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने की जिसकी बदौलत सज्जन कुमार को उम्र कैद हुई तथा अन्य दोषियों को भी सज़ाएं मिली हैं।
दिल्ली कमेटी के महासचिव ने कहा कि ठीक इसी प्रकार अब हम बोकारों में केसों की पैरवी करेंगे ताकि दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। दोषियों को सज़ा मिले यह हम सुनिश्चित बनाएंगे। इसके लिए स्थानीय सिखों का भरपूर सहयोग देंगे।
बोकारो पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कमेटी के सदस्य सरदार सर्वजीत सिंह विरक और सरदार राजिंदर सिंह ख्याला व एडवोकेट गुरबख्श सिंह भी शामिल थे.
इस प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब में सम्मानित किया गया और यहां पहुंचने व केसों की पैरवी को आगे बढ़ाने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *