हारी हुई सरकार के हारे हुए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अविलंब इस्तीफा दें: दीपक प्रकाश

रांची:भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के द्वारा 52 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर विश्वास व्यक्त किया है।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य की साढे तीन करोड़ जनता ने साफ संदेश दिया है कि वर्तमान इंडी गठबंधन की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण,अराजकता, महिलाओं पर हो रही अत्याचार, बेरोजगारी तथा राज्य की गिरती कानून व्यवस्था से जनता असंतुष्ट है और इस सरकार को हटाने की ठान चुकी है।
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार में 48 विधायक शामिल है फिर भी ये विधायक और मंत्री अपने विधानसभा में अपने उम्मीदवार को बढ़त नहीं दिला सके। राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन स्वयं अपने विधानसभा क्षेत्र सरायकेला से भाजपा के प्रत्याशी से 20,285 मतों से पिछड़ गये। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने विधानसभा गढ़वा से 57,662 मतों से मंत्री बादल पत्रलेख 44,434 मतों से,मंत्री बन्ना गुप्ता 55,698 मतों से तथा मुख्यमंत्री के अनुज और शिबू सोरेन के पुत्र दुमका के विधायक बसंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र में 10,435 मतों से भाजपा के उम्मीदवारों से पिछड़ गये। ये मंत्री और विधायक सिर्फ बड़े बड़े डिंग हांकते है।
श्री प्रकाश ने कहा कि अगर हम इस चुनाव में भाजपा द्वारा बनायी गयी बढ़त का विश्लेषण करें तो यह साफ पता चलता है कि राज्य की जनता का विश्वास और भरोसा अभी भी भाजपा पर है। अतः राज्य की जनता ने गठबंधन सरकार की नाक में नकेल कसकर साफ सन्देश दिया है कि इंडी गठबंधन को अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । इन्हें तत्काल इस्तीफा देकर जनता की दरबार मे जाना चाहिये जहां राज्य की जनता इन्हें सबक सिखाकर खाली हाथ वापस भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *