सिटीजन फोरम विद्यालय में शहीद भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की मनाई गयी पुण्यतिथि
गिद्दी: सिटीजन फोरम विद्यालय में तीनों क्रांतिवीरों क्रमश: शहीद भगत सिंह,सुखदेव सिंह व् राजगुरु की पुण्यतिथि मनाई गयी.विद्यालय परिवार,गिद्दी परिवार, स्काउट एन्ड गाइड्स के स्वयंसेवकों द्वारा सर्वस्व बलिदानी तीनो क्रांतिवीरों को यादकर उनकी देशभक्ति जीवन से प्रेरणा लेते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शपथ ली कि माँ एवं मातृभूमि स्वर्ग से भी महान है. प्राचार्य उदय शंकर ने कहा कि आज की युवापीढ़ी देशभक्तों या स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं रखते हैं.यह बहुत ही खेद की बात है. सब यही सोंचते हैं कि भगत सिंह जरूर जन्म लें,लेकिन पड़ोस के घर में .क्योंकि देश के लिए फांसी पर चढ़ना दुर्लभ आदर्श है.स्काउट्स एन्ड गाइड्स के स्वंसेवकों ने उन्हें सलामी दी और आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में महान देशभक्तों की प्रासंगिकता पर भी चर्चा की गयी.उपस्थित स्वंसेवकों ने भारतीय समाजवादी प्रजातान्त्रिक सेना के सेनापति चंद्रशेखर आजाद, जतिन दास, दुर्गा भावी, बटुकेश्वर दत्त, असफाकउल्लाह रामप्रसाद विस्मिल एवं अनेक क्रन्तिकारी वीरों के बारे में जानकारी ली.प्राचार्य ने कहा कि सच बात तो यह है कि भारत के स्वतंत्रता के उपरांत क्रांतिकारियों को इतिहास एवं पाठ्यक्रम में यथोचित सम्मान नहीं मिलना, काफी दुर्भाग्य की बात है.इस मौके पर नेहा सिंह,ख़ुशी कुमारी,मोहन, विशाल पांडेय निशांत एवं अमन सिंह उपस्थित थें.

