अधिवक्ता भाइयों पर जानलेवा हमला, मामला तूल पकड़ा

रामगढ़: भदानी नगर थाना क्षेत्र बनगड़ा निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार दास एवं जयदेव कुमार दास पर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया है। मामला बुधवार 1 जून सुबह की है। विवाद मंडा के नाम पर चंदा मांगने को लेकर उभरा। अधिवक्ता दोनों भाई बवनगढा-चैनगड्डा स्थित अपनी छोटीसी दुकान पर थे। गांव के कुछ लोग पहुंचे मंडा चंदा के नाम पर तीन सौ रुपये मांग कर रहे थे।चंदा देने में असमर्थता जताई तब जानलेवा हमला कर दिया। जिससे अधिवक्ता अशोक कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला भदानी नगर थाने में दर्ज कराया गया। जिसमें मारपीट करने के साथ ही उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई एवं ₹5000 निकाल लेने की शिकायत दर्ज किया गया है। इस संबंध में अधिवक्ता भाइयों ने भदानी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने घायल को प्रारंभिक इलाज हेतु पतरातू हॉस्पिटल रेफर किया । अधिवक्ता अशोक कुमार दास जानलेवा हमला में गंभीर रूप से घायल हुए हैं ,इलाज चल रहा है।
-इस खबर की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ को मिली है। संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने थाना प्रभारी से बात कर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
-24 घंटा के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा आंदोलन: संघ
जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यदि 24 घंटा के अंदर अशोक कुमार दास एवं जयदेव कुमार दास पर किए गए हमले के अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है। तो जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की एक आपातकालीन आम सभा बुलाकर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। जिला में अधिवक्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के सुरक्षा की क्या गारंटी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि 24 घंटा के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *