अधेड़ का शव बरामद,हत्या की आशंका
पाकुड़: जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तनवा गांव के एक घर से पुलिस ने 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान गांव के पोलिना मरांडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला बाहर मजदूरी का काम करती थी। कुछ दिन पहले ही घर वापस आयी है। वह अपने बेटे के साथ घर में रहती थी। शव को देख कर लग लगा कि महिला की हत्या दो दिन पहले धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। महिला के शरीर मे की जगह चोट के निशान है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक राय, एसआई पुनीत कुमार, एएसआई गोविंद प्रसाद पुलिस बलों के साथ घटना स्थल में पहुचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्यारे का पता लगाने के लिए मामले की छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या मामले के खुलासे को लेकर छानबीन की जा रही है। जल्द की हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

