पीएम विश्वकर्मा योजना की डीडीसी ने समीक्षा बैठक
खूंटी:समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य परंपरागत शिल्पकारों एवं कारीगरों को प्रोत्साहित कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 5 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, आधुनिक टूल किट तथा वित्तीय सहायता हेतु ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने मुखिया पोर्टल पर लंबित आवेदनों को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश दिया। साथ ही नए पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक आवेदन सृजित कर योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाए ताकि परंपरागत शिल्पकार इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार को मजबूती प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) के महाप्रबंधक, जिला उद्यमी समन्वयक, प्रखंड उद्यमी समन्वयक, एलडीएम खूंटी, बीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।