विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरुकता रैली को डीडीसी ने किया रवाना
खूंटी: विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को सदर अस्पताल में एड्स जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त नीतिश कुमार सिंह ने किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है। जानकारी, सावधानी एवं बचाव ही इस रोग के संक्रमण को रोकने का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य समाज एवं देश निमार्ण के लिए आमलोगों को एड्स से बचाव के प्रति जागरुक करना अतिआवश्यक है।
एड्स जागरुकता रैली मातृ शिशु अस्पताल से आंरभ हुई। रैली में एड्स से बचाव संबंधित नारों के साथ मुख्य पथ होकर बिरसा काॅलेज परिसर से होकर पुनः मातृ शिशु अस्पताल में आकर समाप्त हो गई।
डीडीसी ने किया अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण- उपविकास आयुक्त ने मातृ शिशु अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ नागेश्वर मांझी को अस्पताल में मरीजों के आवश्यक व्यवस्थाओं का सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। सिकल सेल एनिमीया की जांच कराने के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु प्रखंडों में जागरुकता अभियान प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।

