चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का डीसी-एसपी और एसडीओ ने किया निरीक्षण
रजरप्पा :रामगढ़ जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी मो. जावेद हुसैन ने शनिवार को चितरपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी-एसपी और एसडीओ ने अधिकारियों की टीम के साथ चितरपुर स्थित बुनियादी विद्यालय एवं चितरपुर हाई स्कूल सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव आज हो रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पहले चरण के तहत हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को चितरपुर, दुलमी एवं गोला प्रखंड क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही 25 बाइक पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई गई है, जो तीनों प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर रही है। निरीक्षण के क्रम में चितरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार , अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर के अलावे कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

