18 दिसंबर को चौकीदार नियुक्ति हेतु दौड़ का आयोजन,डीसी ने की समीक्षा
खूंटी: चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 18 दिसंबर को बिरसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होने वाले दौड़ को लेकर बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दौड़ आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर मेडिकल टीम, पेयजल, चलंत शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया गया। दौड़ को लेकर कोच की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी, डीसीएलआर, जिला स्थापना पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूँटी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।