डीसी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
लातेहार :जिला निर्वाचन पदाधिकारी अबु इमरान ने सोमवार को पॉलिटेक्निक लातेहार में पंचायत चुनाव -2022 के मतों की गणना हेतु बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया l आज बरवाडीह एवं मनिका प्रखंड के मतों के गणना कार्य का दूसरा दिन है l जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था की जानकारी लिया तथा मतगणना कर्मियों को ससमय नाश्ता, भोजन एवं पानी इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l उन्होंने बरवाडीह एवं मनिका प्रखंड मतगणना कर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया l
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में लापरवाही बरतने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर विजय राम के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया l

