सदर अस्पताल का डीसी ने किया निरीक्षण,सुविधाओं का लिया जायजा
खूंटी: एमसीएच और सदर अस्पताल का सोमवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इसी कड़ी में उन्होंने परिसर को स्वच्छ रखने व पूर्ण रूप से उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
एमसीएच में प्रसूति गृह के सफल संचालन से गर्भवती महिलाओं को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं व चिकित्सीय उपचार मिल रहा है।
अस्पताल में बेहतर संसाधन व सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उपायुक्त ने एसएनसीयू का निरीक्षण कर संचालित मशीनों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के उचित प्रबंधन पर चर्चा की गई। एमसीएच निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है।
आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ससमय चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने ओपीडी के निरीक्षण के क्रम में साफ – सफाई व स्वच्छता के निर्देश दिए।
मौके पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। डेंटल एवं आई ओ. टी व पेशेंट वार्ड का निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

