डीसी ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक
लातेहार: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।*
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मातृ वंदना योजना का लाभ लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को देने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा कर योजना अंतर्गत आवेदन लेने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 6015 लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें कुल 4758 रजिस्टर कर लिया गया है। जिस पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि एक माह के अंतर्गत शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत बालिकाओं को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। सेविका सहायिका रिक्त पदों पर चयन हेतु सभी CDPO को निदेश दिया गया कि इस माह के अंत तक आम सभा द्वारा चयन कर रिक्तियों को पूर्ण करें।
इसके अलावे पोषण ट्रेकर ऐप में सबसे कम प्रतिशत वाले प्रखंड गारु, चंदवा, महुआडांड़ सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि सभी लाभार्थियों का एंट्री इस माह तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा क्रम में प्रथम ANC एवं द्वितीय ANC का प्रतिशत जिले का कम पाया गया है इसके बढ़ोतरी के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका क्षेत्र भ्रमण कर ANC शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधा की समीक्षा करते हुए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर सूची भेजे। प्रथम ANC एवं द्वितीय ANC का प्रतिशत जिले का कम पाया गया है इसके बढ़ोतरी के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिका क्षेत्र भ्रमण कर ANC शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
समर अभियान की समीक्षा के क्रम में समर अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, युवतियों, गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उपचार हेतु MTC भेजने एवं आंकड़ों को सही तरीके से App में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में समाज कल्याण एवं बाल विकास परियोजना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मी, सेविका, सहायिका के रिक्त पदों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुनियादी सुविधा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पुरक पोषाहार कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अल्का हेंब्रम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित थे l

