टाना भगतों के साथ डीसी ने की बैठक,राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में दी जानकारी
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें टाना भगतों के लिए संचालित विविध योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला अंतर्गत कर्रा अंचल के 04 (चार), पंचायतों के 14 चौदह) राजस्व ग्रामों में कुल 113 परिवार जनसंख्या 678 एवं खूँटी अंचल के 01 (एक) पंचायत के 01 (एक) राजस्व ग्राम में 04 परिवार जनसंख्या 18 निवास करते हैं।
बैठक के दौरान नामान्तरण अंचल अधिकारी, खूंटी एवं कर्रा से उत्तराधिकारी नामान्तरण के संबंध में जानकारी ली गई। संबंधित अंचलाधिकारी, कर्रा एवं अंचलाधिकारी, खूंटी को निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द लंबित नामांतरण वादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
जिला गव्य विकास पदाधिकारी, घूँटी को अन्य इच्छुक टाना भगत परिवारों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु विभाग से समन्वय स्थापित कर इस निमित अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। साथ ही पशुपालन को लेकर टाना भगतों के साथ चर्चा की।
साथ ही अन्य टाना भगत परिवारों के बच्चे को नामांकन हेतु एवं उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रत्येक वर्ष खरीफ, रबी एवं गरमा फसलों के लिए टाना भगत परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर खाद्य विज आदि जिला कृषि पदाधिकारी, खूँटी उपलब्ध करायेंगे।
सभी सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खूँटी को निदेशित किया गया कि परिवार विभाजन एवं नये सदस्यों की स्थिति में तथा अन्य सुयोग्य परिवारों का भी सर्वेक्षण कर यथाशीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने की कार्रवाई किया जाय।
उन्होंने टाना भगत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आंवटित आवासों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि लाभ से वंचित अन्य टाना भगतों को उक्त योजना में शामिल किया जाय। बैठक में निर्देश दिया गया कि टाना भगत परिवारों को कृषि यंत्र एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने की दिशा में आवश्यक पहल सुनिश्चित करें।

