ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसी ने की बैठक शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने का फैसला

खूंटी: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
खूंटी मेन रोड अवस्थित नेताजी चौक एवं भगत सिंह चौक, खूंटी का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाना है। बैठक के दौरान इस सम्बन्ध में विभिन्न बिंदुओं पर विशेष विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास में नगर पंचायत क्षेत्र की अहम भूमिका है। इसमें सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। मौके पर विशेष रूप से भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण हेतु सभी की सहमति पर मास्टर प्लान एवं उचित कार्ययोजना बनाने के सम्बंध में चर्चा की गई। मौके पर टाउन हॉल को विकसित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि टाउन हॉल को 250 सीटर ऑडिटोरियम के रूप में विकसित किया जाय तथा टाउन हॉल परिसर में शादी-विवाह एवं अन्य समारोह के आयोजन हेतु उचित व्यवस्था करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। शहर में बिजली के खम्बों का पुनर्वासन किये जाने की व्यवस्था पर जोर दिया गया। साथ ही ऊपर चौक से नीचे चौक तक बिजली के तार को अंडरग्राउंड करने की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही पुनः इसी क्षेत्र में नाली की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। सुभाष चौक से नीचे चौक तक पेभर ब्लॉक लगाए जाने से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान नेताजी चौक एवं भगत सिंह चौक से मूर्ति हटाकर अन्य स्थान पर पुनर्स्थापित करने में आम सहमति बनी है। इसपर उपायुक्त द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को एक सप्ताह के भीतर मूर्ति हटाकर अन्य स्थान पर पुनर्स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त एवं सुगम होगी।

उपायुक्त ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अवैध पार्किंग की समस्या का स्थायी निदान करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही दुकानों को नोटिस करने का निर्देश दिया। ताकि यातायात प्रभावित ना हो और ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त हो। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सुभाष चौक के सभी फुटपाथ दुकानों को आदिवासी कल्याण छात्रावास में शिफ्ट किया जाय। साथ ही नगर पंचायत बोर्ड बैठक में निर्णय के अनुरूप विभिन्न चयनित स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाए जाय। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में सी.सी.टी.वी लगाने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर उचित रूप से आवागमन की भी सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयास है।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यत्र-तत्र स्थानों पर वाहनों को ना लगाया जाय।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से सख्ती बरतें, ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। साथ ही वर्तमान में सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके अलावे उपायुक्त ने नगर पंचायत के अधिकारियों को उचित ट्रैफिक प्लान के आधार पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि आम जनों को ट्रैफिक के कारण किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पेलोल डैम को विकसित किये जाने के भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि खूंटी पर्यटन का आकर्षण केंद्र बन रहा है। यहां के स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर क्षेत्र का विकास भी सम्भव होगा।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जाय। साथ ही भगत सिंह चौक पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन बाधित न हो। इसके लिए एनक्रोचमेंट एवं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खूंटी जिले में विकासशील कार्यों को बढ़ावा मिले एवं आमजनों की सुविधा हेतु बेहतर प्रयास किये जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *