मतगणना को लेकर डीसी ने की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रांची: राज्य अतिथिशाला मोरहाबादी के सभागार में मंगलवार को मतगणना प्रेक्षक डी.एस.रमेश एवं लोकसभा चुनाव काउंटिंग ऑब्जर्वर, अमित मेहरा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राँची लोक सभा निर्वाचन, के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायक / माईक्रो ऑबर्जवर के डाटाबेस का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक सुमन, डीआईओ राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाची पदाधिकारी, के हस्तपुस्तिका भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के अध्याय-15 के कंडिका 15.8.4 में निहित निदेश के आलोक में मतों की गणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक / मतगणना सहायक / माईक्रो ऑबर्जवर के डाटाबेस का रेण्डमाईजेशन किया गया।

